बच्चा है

पिता – बेटा, नमस्कार करो

बेटा- किसे

पिता – ईश्वर को और किसे?

बेटा- लेकिन ईश्वर कहां है?

पिता – है बेटा, सब जगह है।

बेटा – है तो दिखता क्यों नहीं।

पिता – नहीं दिखता, पर है।

थोड़ी देर बाद

बेटा (चीखते हुए) – हाथी है, हाथी है, हाथी

पिता – कहां है हाथी?

बेटा – है सब जगह है।

पिता – पागल हो गया है क्या? कहां है हाथी। कहीं तो नहीं है।

बेटा – है।

पिता – कहां है? है तो दिखता क्यों नहीं।

बेटा – दिखता नहीं पर है।

Ramakant Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *